सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर बड़ा ऐलान, जाम किया दिल्ली जयपुर हाईवे ।
सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर पिछले दिनों दिल्ली में हुए जोरदार प्रदर्शन के बाद एक बड़ा फैसला लिया गया है। इसके तहत मांग को लेकर यादव समाज ने दिल्ली-जयपुर हाई वे जाम किया।
Comments
यादव
अहीर रेजिमेंट गवर्निंग काउंसिल
31 Dec 2024
रेजांग ला की लड़ाई में 117 अहीर सैनिकों की शौर्य की चर्चा आज भी होती है। सभी जवान कुमाऊं रेजीमेंट की 13वीं बटालियन के हिस्सा थे। इन जवानों की वीरता के सामने चीन के सैनिकों को झुकना पड़ा था। इस लड़ाई में 120 सैनिकों ने चीन के 400 सैनिकों को मार गिराया था। वहीं 117 जवान शहीद हो गए थे जिसमें 114 अहीर थे।
यादव
31 Dec 2024
रेजांग ला की लड़ाई में 117 अहीर सैनिकों की शौर्य की चर्चा आज भी होती है। सभी जवान कुमाऊं रेजीमेंट की 13वीं बटालियन के हिस्सा थे। इन जवानों की वीरता के सामने चीन के सैनिकों को झुकना पड़ा था। इस लड़ाई में 120 सैनिकों ने चीन के 400 सैनिकों को मार गिराया था। वहीं 117 जवान शहीद हो गए थे जिसमें 114 अहीर थे।
"वीर अहीर का एक नारा - कंधे पर हो नाम हमारा"