अहीर रेजिमेंट
31 Dec 2024
सम्मेलन में समाज के परमवीर चक्र विजेता योगेन्द्र यादव, पूर्व सांसद डॉ करण सिंह यादव, अलवर सांसद बालकनाथ, विधायक बलजीत यादव, राज्यमंत्री राजेंद्र यादव, विधायक संदीप यादव, ओबीसी आयोग दिल्ली चेयरमैन जगदीश यादव, पूर्व मंत्री जसवंत यादव सहित समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
यादव
31 Dec 2024
रेजांग ला की लड़ाई में 117 अहीर सैनिकों की शौर्य की चर्चा आज भी होती है। सभी जवान कुमाऊं रेजीमेंट की 13वीं बटालियन के हिस्सा थे। इन जवानों की वीरता के सामने चीन के सैनिकों को झुकना पड़ा था। इस लड़ाई में 120 सैनिकों ने चीन के 400 सैनिकों को मार गिराया था। वहीं 117 जवान शहीद हो गए थे जिसमें 114 अहीर थे।
"वीर अहीर का एक नारा - कंधे पर हो नाम हमारा"