24 Jan 2025
वीर अहीर का एक नारा - कंधे पर हो नाम हमारा"
कई दशकों से अहीर समाज की सरकार से सिर्फ एक ही मांग रही है कि भारतीय सेना मे #अहीर_रेजिमेंट का गठन किया जाए ! .... लेकिन हर बार समाज की इस मांग को नेताओ द्वारा मात्र एक " वोटबैंक " का जरिया बना लिया है.... देश में लोकसभा चुनाव हो या राज्यों में विधानसभा चुनाव हर चुनाव में #यादव_समाज से "अहीर रेजिमेंट" बनवाने का वादा कर हर पार्टी और नेता वोट ले लेता है लेकिन सत्ता में आने के बाद समाज की इस एकमात्र मांग को भुला दिया जाता है ..! 2024 लोकसभा चुनाव में भी समाज के साथ यही धोखा हुआ था... हर पार्टी और नेता ने समाज से अहीर रेजिमेंट के गठन का वादा कर समाज के वोटबैंक से सत्ता प्राप्त की और अंत में इस मांग को भुला दिया गया .... लेकिन अब और नही... जैसे समाज मानसरोवर (जयपुर), खेड़की दौला (हरियाणा), भोपाल (मध्यप्रदेश) में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर सड़कों पर उतरा था इसी तरह अब 2025 में भी पुनः सड़को पर उतरेंगे ... लेकिन इस बार अहीर रेजिमेंट की मांग ही नही होगी बल्कि उन नेताओ का भी विरोध होगा जो समाज की इस महत्वपूर्ण मांग को वोटबैंक बनाकर सत्ता की मलाई खा रहे है ...!