वीर अहीर का एक नारा - कंधे पर हो नाम हमारा"

logo
user
Login
Leader
Post
Home
Status
4
friends
अहीर रेजिमेंट
04 Apr 2025
blog

शहीद सिद्धार्थ यादव अमर रहे

भारत माता की जय आज दिनाँक 4 अप्रैल 2025 को गांव माजरा भालखी जिला रेवाड़ी में शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव पुत्र श्री सुशील यादव जी के पार्थिव शरीर को राष्ट्रीय सम्मान गार्ड के साथ 21 तोपों की सलामी दी गई तत्पश्चात मुखाग्नि दी गई। बड़े दु:ख और शोक के साथ यह बताना पड़ रहा है कि 23 मार्च 2025 को ही सिद्धार्थ यादव की सगाई संपन्न हुई थी और 31 मार्च को वह अपनी ड्यूटी पर गुजरात में ज्वाइन किए थे और बुधवार 2 अप्रैल 2025 को रात्रि 11:00 बजे एक अभ्यास प्रशिक्षण उड़ान के दौरान उनका जग्वार लड़ाकू विमान एक दुर्घटना का शिकार हुआ जिसमें दो पायलट सवार थे एक पायलट ने तो इजेक्शन कर लिया लेकिन सिद्धार्थ यादव ने विमान को बस्ती के ऊपर गिरने से बचाते हुए खुले मैदान में ले जाकर के जहाज को गिराया जिसमें उनको अपने प्राणों की आहूती देनी पड़ी । अगर लड़ाकू विमान बस्ती पर गिर जाता तो बहुत बड़ी जन हानि होती। यही होता है एक बहादुर सैनिक का जज्बा और दूर दृष्टि। इस अवसर पर पूर्व सैनिक कल्याण संगठन रेवाड़ी की ओर से सुबेदार मनजीत सिंह पूनसीका,सूबेदार भूपेंद्र सिंह हवलदार रणतेज यादव जी कैप्टन भोलाराम जी अशोक कुमार साहब हवलदार महावीर यादव तथा तीनों सेनाओं के हजारों पूर्व सैनिक व रेजीमेंट हक हमारा के नौजवान तथा लाखों की संख्या में पड़ोसी गांव के लोग दूर दराज के लोग तथा बड़े-बड़े ऑफिसर साहेबान शहीद सिद्धार्थ यादव को अपनी अंतिम विदाई व श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित रहे इस अवसर पर भारत माता की जय और शहीद सिद्धार्थ यादव अमर रहे के नारों से आसमान गूंज उठा। भगवान शहीद सिद्धार्थ यादव की आत्मा को शांति दे। भारत माता की जय