वीर अहीर का एक नारा - कंधे पर हो नाम हमारा"
अहीर रेजिमेंट ट्रस्ट - न्यासकर्ता
अरुण यादव खड़की दौला का कहना है - अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा का खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। मोर्चा ने अलग-अलग तरीकों से भी मांग को केंद्र सरकार तक पहुंचाने का मन बना लिया है।